अजब-गजब: सुंदर दिखने की चाह में लोग हथोड़े से अपने जॉलाइन को बना रहे अट्रैक्टिव, टिकटॉक पर चल रहे इस वायरल ट्रेंड को लेकर डॉक्टर्स ने जारी की सख्त चेतावनी
- चेहरा आकर्षक बनाने के लिए खतरनाक तरीका अपना रहे युवा
- सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रेंड हो रहा वायरल
- डॉक्टर्स ने जारी की चेतावनी
डिजिटल डेस्क, भोपाल। सुंदर और अट्रैक्टिव दिखना आखिर किसे पसंद नहीं होता है। हर किसी का सपना होता है कि वह लोगों के बीच काफी ज्यादा आकर्षक और यूनिक दिखें। महिलाओं की बात करें तो वह खूबसूरत दिखने के लिए कई प्रकार के ब्यूटी हैक्स ट्राई करती रहती हैं। पुरुष भी अपने लुक्स को बढ़ाने के लिए कई तरह की एक्सरसाइज और ग्रूमिंग टिप्स को फॉलो करते रहते हैं। खूबसूरत दिखने की होड़ में कई लोग ऐसे भी होते हैं जो एक्सपर्ट्स की सलाह लिए बगैर खुद ही अजीबोगरीब नुस्खे आजमानें लग जाते हैं। जिससे वे अपने चेहरे के साथ खिलवाड़ कर बैठते हैं। इन दिनों सोशल मीडिया पर कुछ ऐसा ही अजीबोगरीब ट्रेंड वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ लोग जॉलाइन को अट्रैक्टिव दिखाने के चक्कर में अपने चेहरे को काफी ज्यादा क्षति पहुंचा रहे हैं।
न्यूयॉर्क पोस्ट की एक खबर के मुताबिक, टिकटॉक पर वायरल इस ट्रेंड में कुछ लोग अपने चेहरे की हड्डियों को हथौड़े से तोड़ते हुए नजर आ रहे हैं। इस भयानक ट्रेंड को फॉलो करने का मकसद अपने आप को सुंदर दिखाना है। इसके अलावा, कई लोगों का ऐसा मानना भी है कि इस तरीके से वे काफी ज्यादा खूबसूरत भी दिखेंगे। हालांकि, जॉलाइन सुधारने का ये तरीका इतना भयानक है कि इसे फॉलो करना हर किसी के बस की बात नहीं है।
चेहरे की हड्डी तोड़ने वाला ट्रेंड हुआ वायरल
वायरल वीडियो में लोगों से चेलैंज के नाम पर बेहद अजीबोगरीब चीज करने की नसीहत दी जा रही है। वीडियो में कहा जा रहा है कि खूबसूरत दिखने के लिए अपने चेहरे और जबड़े की हड्डी पर किसी ठोस चीज से प्रहार करना पड़ेगा। वहीं, इस ट्रेंड को फॉलो करने वाले लोगों ने बताया कि अपने चेहरे को बार-बार मजबूत चीज से मारने के कारण चेहरे में कई तरह के छोटे-छोटे फ्रैक्चर हो जाते हैं। जिसके बाद यह फ्रैक्चर चेहरे की हड्डियां एक सुंदर रूप ले लेती हैं और चेहरा पहले के मुकाबले काफी सुंदर हो जाता है। टिकटॉक पर चल रहे इस ट्रेंड को 'bonesmashing' का नाम दिया गया है। इस वीडियो पर 2 करोड़ से ज्यादा व्यूज भी आ चुके हैं। इसके अलावा, कुछ लोगों का कहना है कि सुंदरता बढ़ाने के लिहाज से ये ट्रेंड काफी हेल्पफुल है और बाकी लोगों को भी इसे जरूर अपनाने चाहिए।
डॉक्टर ने बताया बेहद खतरनाक
बता दें कि, जॉलाइन को अट्रैक्टिव दिखाने वाला ये चैलेंज साल 2018 में पॉपुलर हुआ था। इस ट्रेंड के बारे में बात करते हुए डॉक्टर और प्लास्टिक सर्जन प्रेम त्रिपाठी ने इसे चेहरे के लिए काफी खतरनाक बताया है। सैन फ्रांसिस्को में काम करने वाले डॉक्टर त्रिपाठी का कहना कि इस ट्रेंड के चक्कर में लोगों को अपने चेहरे की हड्डियों के साथ खिलवाड़ नहीं करना चाहिए। डॉक्टर का कहना है कि जब चेहरे की हड्डी टूट जाती है तो वे अपने आप ठीक हो जाती है, मगर जानबूझकर इस तरह से चेहरे को नुकसान पहुंचाने से हड्डियों का आकर खराब हो सकता है। उनकी सलाह है कि इस खतरनाक चीज़ को करने की बजाय चेहरे की जॉलाइन को एक्सरसाइज़ की सहायता से अट्रैक्टिव बनाना उचित रहेगा।